लखनऊ-बाराबंकी से जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला, स्टॉप में भी किया गया परिवर्तन, देखें - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 13, 2024

लखनऊ-बाराबंकी से जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला, स्टॉप में भी किया गया परिवर्तन, देखें

लखनऊ: कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं, घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • अमृतसर से 13 एवं 14 जनवरी को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएग। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव हरदोई और लखनऊ स्टेशन के स्थान पर बुढ़वल में रहेगा।
  • सहरसा से 14 जनवरी को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोजा- शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा- शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ और हरदोई स्टेशन के स्थान पर बुढ़वल में रहेगा।
  • मुजफ्फरपुर से 12 से 15 जनवरी तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोजा- शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा- शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ स्टेशन के स्थान पर बुढ़वल किया गया है।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 12 से 15 जनवरी तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ स्टेशन के स्थान पर बुढ़वल में रहेगा।
  • दरभंगा से 12 से 15 जनवरी तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग -मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-भटनी-औड़िहार-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर- ऐशबाग के स्थान पर वाराणसी एवं लखनऊ में किया गया है।
  • नई दिल्ली से 12 एवं 15 जनवरी तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-वाराणसी सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, बादशाहनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान के स्थान पर लखनऊ और वाराणसी स्टेशन पर किया गया है।
  • बरौनी से 12 से 15 जनवरी तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर- ऐशबाग -मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, जरवलरोड, बुढ़वल, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग स्टेशन के स्थान पर शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ में रहेगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से 12 से 14 जनवरी तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर- ऐशबाग -मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर- शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग, लखनऊ सिटी- बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायण छपिया, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सहजनवा स्टेशन के स्थान पर लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, शाहगंज में प्रदान किया गया है।
  • अहमदाबाद से 12 जनवरी को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर- शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या कैण्ट के स्थान पर जौनपुर एवं सुल्तानपुर स्टेशनों पर किया गया है।

प्रबंधक ने यात्रियों से किया अनुरोध

लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने यात्रियों से रेलगाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें या फिर रेलगाड़ी की पूछताछ वेबसाइट https://ift.tt/ful4GeE देखने का अनुरोध किया है।


from https://ift.tt/91uhH8R

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages