नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर तो एक से बढ़कर एक कारनामे देखे होंगे लेकिन न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश में जो हुआ वह शायद ही कभी कभार देखने को मिलता है। ऐसा हुआ सुपर स्मैश के मैच में जब ट्रॉय जॉनसन ने एक हैरतअंगेज कैच को ऐसे मुमकिन बना दिया जिसकी कोई कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था।वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेले गए इस मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के ओपनर विल यंग के आउट करने के लिए ट्रॉय जॉनसन ने अपना सब कुछ झोंक दिया। मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पारी के छठे ओवर में विल यंग एक दमदार शॉट खेला। विल यंग ने बिल्कुल सीधे बल्ले से यह शॉट लगाया। गेंद बिल्कुल बाउंड्री लाइन को पार करती हुई दिख रही थी लेकिन ट्रॉय जॉनसन ने उसके पीछे दौड़ लगा दी। गेंद हवा में थी, लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े जॉनसन कुछ अलग ही करने के मूड में थे। बाउंड्री के ठीक पास उन्होंने स्लाइड करते हुए बाएं हाथ गेंद को पकड़ा और शरीर को हवा में रखते हुए गेंद उछाल दी। हालांकि, इस दौरान वह बाउंड्री रोप को पार कर गए थे।चुकी जॉनसन कैच लेकर बाउंड्री रोप के अंदर नहीं रह पाते उन्होंने चपलता दिखाते हुए अपने साथी निक केली की तरफ गेंद को उछाल दिया। निक ने बिना किसी गलती के गेंद को सुरक्षित अपने पंजे में समा और गेंदबाज को विकेट मिल गया।इस दौरान ट्रॉय जॉनसन का यह प्रयास देख स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक दंग रह गए। सिर्फ इतना ही नहीं, विल यंग को भी यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। सभी खिलाड़ियों के साथ दर्शकों ने भी ट्रॉय जॉनसन के इस प्रयास की खूब सराहना की।
from https://ift.tt/ex8o3h0
No comments:
Post a Comment