नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने वैध बताया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोश हाई है। अब अमित शाह ने CAA (Citizenship Amendment Act) को लेकर बड़ा दावा किया है। न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि CAA देश का कानून है। बंटवारे के बाद हिंदू भाई-बहन और बाकी 6 धर्मों के लोग पाकिस्तान, बांग्लादेश और बाकी देशों में रह रहे थे, जिनपर अत्याचार हुआ था। ऐसे लोगों के लिए यह कानून है। ये नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून है। इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी और ये जरूर लागू होगा।
संसद में सुरक्षा चूक पर क्या बोले शाह?
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर शाह ने कहा कि ये गंभीर मसला है। लोकसभा अध्यक्ष ने इसका गंभीर रूप से संज्ञान लिया है। साथ ही कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि संसद की सुरक्षा लोकसभा अध्यक्ष के तहत रहती है। ओम बिरला ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। हमने कमेटी बनाई है। देश के सीनियर डीजीपी में से एक डीजीपी के नेतृत्व में एक कमेटी बनी है,उसमें ढेर सारी एजेंसियों के सदस्य हैं।मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे: शाह
बीजेपी का वोट शेयर 2024 में पांच फीसदी गिरेगा या बढ़ेगा? इससे जुड़े सवाल पर शाह ने कहा कि 2024 में बीजेपी की बड़ी विजय होगी। शाह ने ये भी दावा किया कि 2024 चुनाव के बाद ये बहस खत्म हो जाएगी कि 'बीजेपी दक्षिण राज्यों में नहीं है।' शाह ने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार रही है, वहां हम आज भी मुख्य विपक्ष हैं। तेलंगाना में हमारी सीटें बढ़ेंगी। तमिलनाडु और केरल में भी वोट प्रतिशत और सीट दोनों बढ़ेंगी। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत का एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी। शाह ने कार्यक्रम में दावा किया कि विधानसभा चुनाव में जीत के पहले से फाइनल (2024) जीतने का रास्ता आसान था। वह बोले कि मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे।निज्जर हत्याकांड पर क्या बोले शाह?
शाह से निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के आरोपों पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि इसको विदेश विभाग ने सिरे से नकारा है। साथ ही ये भी कहा है कि वो वहां क्या कर रहा था। इसका जवाब उन्हें देना है कि जो भारत का वांटेड है, वो वहां क्या कर रहे थे, हमने कोई हत्या नहीं कराई, ये भारत की पॉलिसी नहीं है, लेकिन जो भारत के कानून में वांटेड है, आतंकवाद के मामलों में वांटेड वहां क्या रहा था। अमेरिका में सुरक्षित बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत कई बार अपनी आपत्ति जता चुका है, ये डिप्लोमेटिक मामला है, उसी हिसाब से इनसे निपटा जा रहा है।from https://ift.tt/bFRzpSD
No comments:
Post a Comment