चंडीगढ़: हरियाणा में वित्त वर्ष 2024-25 में भी बिजली का बिल नहीं बढ़ेगा। हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए कोई नया बिजली शुल्क प्रस्तावित नहीं किया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) दोनों कंपनियों ने हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (HERC) के सामने अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है। इसमें कंपनियों ने 35 हजार करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व आवश्यकताओं (ARR) का प्रस्ताव दिया है। इसमें यूएसबीवीएन की ओर से दायर 17.33 हजार करोड़ रुपये भी शामिल हैं। हरियाणा में 2021-22 में लगाए गए और वापस लिए गए ईंधन अधिकार समायोजन शुल्क (FSA) को छोड़कर कंपनियों ने तीन सालों से बिजली के बिल में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
12,293 करोड़ से होगी बिजली खरीद
डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने बताया कि एआरआर में सुझाव दिया गया है कि इस साल बिजली खरीद के लिए 12,293 करोड़ रुपये की बिजली खरीद की मंजूरी दी जाए। इस बार 24,871 मिलियन यूनिट की खपत का अनुमान लगाया गया है। साथ ही लाइन लॉस 10.75% बताया गया है। बिजली कंपनियों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर फरवरी माह में फैसला लिया जाएगा। उसके बाद नई दरों को लागू करने या पुरानी दरों को जारी रखने के संबंध में मार्च माह में फैसला लिया जाएगा।बिजली पर विपक्ष रहा हमलावर
हरियाणा में बिजली को लेकर विपक्षी दल खासकर आप सरकार पर लगातार हमला करती रहती है। इसकी वजह है कि सीमावर्ती राज्य पंजाब में आप की सरकार है, जहां जीरो बिजली का बिल लोगों को दिया जा रहा है। ऐसे में टैरिफ बढ़ाकर सरकार किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में अभूतपूर्व बिजली सुधार किए गए हैं। बिजली कंपनियां लाभ की स्थिति में पहुंच गई हैं।2024 में होने हैं चुनाव
पंजाब में जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दिए जाने के बाद हरियाणा में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, वहीं हरियाणा सरकार ने भी नए साल बिजली उपभोक्ताओं पर किसी तरह का बोझ नहीं डालने का फैसला किया है। हरियाणा में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जा सकते हैं।इस दर से आता है बिजली बिल
0-150 यूनिट 2.75 रुपये150-250 यूनिट 5.25 रुपये251-500 यूनिट 6.30 रुपये501-800 यूनिट 7.10 रुपयेfrom https://ift.tt/4Fi0B5h
No comments:
Post a Comment