नवीन निश्चल, नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के ततारपुर शिव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी और स्कूटी को दूर तक घसीटते हुए ले गई। यह एक्सीडेंट 20 और 21 नवंबर की आधी रात को हुआ था। इस हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी पर पति-पत्नी और उनके 2 बच्चे सवार थे। हादसे में स्कूटी पर सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दिनेश वासन ( 32) और उनके बेटे दिनेश ( 08 ) को डॉक्टर ने हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी प्रीति की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पहले गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में ले जाया गया था उसके बाद मोती नगर के कालरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी मौत से लड़ रही है। जबकि 8 महीने के प्रयान की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच कर रही है। सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है, जिससे टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता चल सके। पुलिस ने घटना स्थल के आपस लगे सीसीटीवी को अपने साथ ले गई है। पता चला की मृतक दिनेश का कीर्ति नगर में फर्नीचर का बिजनेस है और परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में रहते थे। बताया जा रहा है कि 28 तारीख को परिवार में शादी थी। दिनेश पत्नी और दो बच्चो के साथ रमेश नगर अपनी मम्मी पापा के घर से उत्तम नगर के लिए निकले थे। जैसे ही राजौरी गार्डन के पास पहुँचे एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और कार चालक कार लेकर फरार हो गया।
from https://ift.tt/g8P0pEk
No comments:
Post a Comment