आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर में फंसा बैग, यात्रियों में मची भगदड़ - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 2, 2023

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर में फंसा बैग, यात्रियों में मची भगदड़

सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर लगे एस्केलेटर में यात्रियों का बैग फंस गया, जिससे स्वचालित सीढियां रुक गईं। बैग फंसने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई यात्री सीढ़ियों पर गिर पड़े। इस हादसे में कई यात्रियों की हल्की चोटें आ गई हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बुधवार को अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हादसा मंगलवार शाम का है। जानकारी के अनुसार, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर स्वचालित सीढियां (एस्केलेटर) लगी हैं। शाम को यात्री सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे। इसी दौरान सीढ़ियों के साइड में यात्रियों का बैग फंस गया। बैग एस्केलेटर में अटक गया। चलते चलते सीढियां रुक गईं, फिर अचानक चलने लगीं। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री सीढ़ियों पर ही गिर पड़े और उतर कर भागने लगे। इस दौरान कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आ गईं। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर पहुंचकर एस्केलेटर को ठीक किया गया।

पहले भी फंस चुका है बच्चे का पैर

रेल प्रशासन हादसों से सबक नहीं ले रहा है। इससे पहले भी एक बच्चे का पैर एस्केलेटर में फंस गया था। करीब 3 घंटे तक बच्चे का पैर फंसा रहा था। एस्केलेटर को काटकर बच्चे का पैर निकाला गया था। बच्चे का पैर फंसने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। ये बच्चा आगरा कैंट काम कर रहे मजदूर का था। इस घटना के बाद ये दूसरी घटना है। इसके बावजूद भी रेल प्रशासन हादसों से सबक नहीं ले रहा है।

देशी-विदेशी पर्यटकों का रहता है आवागमन

आगरा छावनी रेलवे स्टेशन उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशनों में शामिल है। स्टेशन पर हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ताजमहल देखने के लिए हजारों पर्यटक आगरा आते हैं, जिनमें देशी और विदेशी पर्यटक शामिल हैं। तमाम पर्यटक रेल यात्रा करके आगरा कैंट पहुंचते हैं। इसके बावजूद भी रेल प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किए हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।


from https://ift.tt/yuJPOnM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages