MP: सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में नहीं संभल रही आग, एयरफोर्स बुलाई गई, सीएम की पीएम मोदी से हुई बात - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 13, 2023

MP: सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में नहीं संभल रही आग, एयरफोर्स बुलाई गई, सीएम की पीएम मोदी से हुई बात

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के संचालनालय कार्यालय सतपुड़ा भवन ( update) में सोमवार दोपहर 3:30 बजे भीषण आग लग गई। आग रात 10:00 बजे तक भी नहीं बुझाई जा सकी थी। 25 से ज्यादा दमकलें, SDERF और CISF की टीम भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। आग की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात करके वायु सेना की मदद मांगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की है। सीएम ने पीएम को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा मदद मांगी है। सीएम शिवराज ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के नेतृत्व में कमेटी भी गठित कर दी है। इस कमेटी में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह और फायर विभाग के एडीजी को शामिल किया गया है। यह कमेटी आग के प्रारंभिक कारणों का पता कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी।दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के सामने संचालनालय सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन स्थित हैं। 6 मंजिला ऊंचे सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर 3:30 बजे अचानक आग देखी गई। सबसे पहले जनजातीय कार्य विभाग के तीसरे माले में बने दफ्तर में आग लगी। इसके बाद भभगते हुए चौथे, पांचवें और छठे माले तक पहुंच गई। चौथे माले में मध्य प्रदेश सरकार का प्रमुख स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है। इस कार्यालय में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में हुई शिकायतों संबंधी फाइलें रखी गई है।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

आग में ये फाइलें जलकर खाक हो गई हैं। इसके अलावा कई अन्य फाइलें भी जलकर खाक हो गई हैं। कांग्रेस नेता अरुण यादव, के के मिश्रा, पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने सरकार साजिशन आग लगाने की आशंका जताई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई है, ताकि घोटालों को दबाया जा सके। के के मिश्रा ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से कहा कि मैंने तो पहले की आशंका जता दी थी कि सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों को खुर्द बुर्द करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अब जबकि चुनाव का समय करीब आ गया है। अब हार का खतरा मंडरा रहा है तो सरकार अपने सभी काले राजों को दफनाना चाहती है।पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सभी घोटाले स्वाहा, आदिम जाति कल्याण विभाग के घोटाले स्वाहा, कोविड घोटाला स्वाहा, व्यापंम घोटाला स्वाहा, शिवराज सरकार के 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले स्वाहा, तमाम ज्ञात अज्ञात घोटाले स्वाहा कर दिए गए हैं।

गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से मांगी मदद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करके वायु सेना से मदद मांगी है। AN 32 विमान और MI 15 हेलिकॉप्टर भोपाल देर रात पहुंच सकते हैं, फिर यहां आग बुझाने का काम करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी मदद का आश्वासन दिया है।

कई किलोमीटर धुंआ

सतपुड़ा भवन में लगी आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसका धुंआ दिखाई दिया। अरेरा हिल्स और रोशनपुरा से निकलने वाले लोगों की आंखों में जलन और खांसी महसूस हुई।

2018 में चुनाव के समय लगी थी आग

आपको बता दें कि 14 दिसंबर 2018 को भी सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी थी। तब भी आग से यहां के कई गोपनीय दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। उस समय प्रदेश में चुनाव हुए थे और कांग्रेस जीतकर आई थी। 17 दिसंबर 2018 को कमलनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेनी थी, इससे तीन दिन पहले 14 दिसंबर को आग लग गई थी। 25 जून 2012 को भी यहां भीषण आग लगी थी, लेकिन आज लगी आग इन सबसे खतरनाक है। (रिपोर्ट :दीपक राय)


from https://ift.tt/mY5WD1S

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages