ENG vs AUS: रट न आठ सल बद एशज म ठक सचर इगलड न पहल ह दन घषत क पर - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 17, 2023

ENG vs AUS: रट न आठ सल बद एशज म ठक सचर इगलड न पहल ह दन घषत क पर

बर्मिंघम: इंग्लैंड ने हाल फिलहाल टेस्ट खेलने का तरीका बदल दिया है। पांच दिनी फॉर्मेट में धीमी गति से रन बनाने के बजाय इंग्लिश टीम इसे वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेल रही है। इसे उन्होंने 'बाजबॉल' का नाम दिया है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी और पहले ही दिन 78 ओवर्स में आठ विकेट पर 393 रन पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर किसी नुकसान के 14* रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने करियर का 30वां शतक जमाया। साल 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी थी, उन्होंने 118* रन (152 गेंद, 7 फोर, 4 सिक्स) बनाए।मेजबान टीम ने 18 ओवर्स में ही एक विकेट पर 91 रन बना लिए। टीम बीच के ओवर्स में लड़खड़ाई और एक समय 39वें ओवर तक 176 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद शुरू हुआ पूर्व कप्तान जो रूट और विकेटकीपर-बैटर जॉनी बेयरस्टो का नियंत्रित आक्रमण का दौर। रूट ने एक छोर पर खूंटा गाड़ते हुए सेंचुरी बनाई तो दूसरी ओर जॉनी ने तेज-तर्रार 78 रन (78 गेंद, 12 फोर) ठोक दिए।ग्लैंड ने पहले सेशन में ‘बाजबॉल’ रणनीति को पूरी तरह लागू करने की जगह सावधानी से बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। लंच ब्रेक तक टीम ने तीन विकेट पर 124 रन बना लिए। इंग्लैंड ने इस दौरान ज्यादा आक्रामक रुख अख्तियार नहीं किया और सेशन में 12 चौके लगाने के साथ दौड़ कर रन चुराने पर जोर दिया। एजबेस्टन में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर हालांकि लंच पर जाते समय ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी था। स्कॉट बोलैंड ने सेशन की आखिरी गेंद पर जैक क्राउली (61 रन, 73 गेंद, 7 फोर) को चलता किया। उस समय रूट 20 रन बनाकर क्रीज पर थे।चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में ओपनर बेन डकेट को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाया। मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ने वाले क्राउली ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान ओली पोप (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई। इंग्लैंड के उप-कप्तान पोप को अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू किया। कमिंस के खिलाफ क्राउली के चौके से इंग्लैंड ने 21वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह हेजलवुड को चुना है। वह कमिंस और बोलैंड के साथ तेज आक्रमण की कमान संभाल रहे हैं।


from https://ift.tt/6aZ3q2M

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages