बेरूत: लेबनान में बिना किसी मुकदमे के हिरासत में लिए जाने के विरोध में तीन दिन से भूख हड़ताल कर रहे लीबिया के पूर्व तानाशाह के बेटे की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। उनके वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वकील पॉल रोमानोस ने कहा कि हन्नीबल गद्दाफी सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और चलने-फिरने में कठिनाई से पीड़ित हैं। हन्नीबल ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू की। हन्नीबल को 2015 से लेबनान में हिरासत में रखा गया है, जब उन्हें पड़ोसी सीरिया से संक्षिप्त रूप से अगवा कर लिया गया था, जहां वह एक राजनीतिक शरणार्थी के रूप में रह रहे थे।
बिना किसी मुकदमें के कैद है हन्नीबल
गौरतलब है कि 45 साल पहले लीबिया में लापता हुए प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी मौसा अल-सद्र के ठिकाने की जानकारी मांगने वाले लेबनान के आतंकवादियों ने हन्नीबल गद्दाफी का अपहरण कर लिया था। लेबनानी पुलिस ने बाद में घोषणा की कि उसने हन्नीबल को पूर्वोत्तर शहर बालबेक से हिरासत में लिया है। उसके बाद से उसे बिना किसी मुकदमे के बेरूत जेल में रखा गया है।1969 को लीबिया का शासक बना था गद्दाफी
मुअम्मर गद्दाफी 1969 को लीबिया का शासक बना था। उसे कर्नल गद्दाफी के नाम से भी जाना जाता था। गद्दाफी ने 42 साल तक लीबिया पर शासन किया। वह किसी खाड़ी देश में सबसे अधिक समय तक राज करने वाले तानाशाहों में एक था। बाद में अमेरिकी हमले के बाद लीबिया में गद्दाफी के खिलाफ हिंसा भड़क उठी। 20 अक्टूबर 2011 को एक संदिग्ध सैन्य हमले में गद्दाफी की मौत हो गई थी।कैसे मारा गया था गद्दाफी
बताया जाता है कि अपने आखिरी समय में गद्दाफी सिर्ते में छिपा हुआ था। वह जैसे ही सिर्ते से बाहर निकला वैसे ही फ्रेंच लड़ाकू विमानों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद गद्दाफी का काफिला नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल की फौज के साथ झड़प में फंस गया। इस गोली बारी में गद्दाफी बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में वह घिसटते हुए एक पाइप में छिप गया। कुछ घंटे बाद विद्रोही फौज ने उसे निकाला और हत्या कर दी।from https://ift.tt/8NmP5SK
No comments:
Post a Comment