मुंबई: अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 9, 2018

मुंबई: अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट


मुंबई 
मुंबई में मॉनसून दस्तक दे चुका है और जल्द ही तेज बारिश शहर को तर करने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से शुरू होकर सप्ताहांत में मुंबईकरों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई के साथ ही महाराष्ट्र के अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है। प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट की मानें तो इस बार बारिश साल 2005 के बाद सबसे भारी हो सकती है। 
ता दें कि 26 जुलाई, 2005 को 24 घंटे के अंदर 944 मिलीमीटर पानी बरसा था, जिसे शहर में बाढ़ आ गई थी। 500 लोगों की जान चली गई थी और 550 करोड़ रुपये से ऊपर नुकसान हुआ था। जानकारी के मुताबिक मुंबई, सिंधुदर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह कोंकण और मुंबई के इलाकों में अगले हफ्ते तक भारी बारिश होगी। बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। मुंबई पुलिस ने भी मौसम को देखते हुए अडवाइजरी जारी की है। 


मुंबई के सामने बड़ी चुनौतियां 
मुंबई के लिए भारी बारिश में चिंता का विषय यह भी है कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम 2.5 सेंटीमीटर बारिश झेलने के लिए बना है। उसके अलावा एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका होने के बाद भी बीएमसी बारिश से पहले सही से सफाई नहीं कराती। रही सही कसर मीठी नदी को जाम करने वाला कचरा जलस्तर को और ऊपर बढ़ा देता है। हाई टाइड के कारण शहर का पानी समुद्र भी नहीं जाता है। मैनग्रूव्स को काटे जाने से शहर बाढ़ से बचाने वाले प्राकृतिक बैरियर्स शहर को बाढ़ की स्थिति से बचा नहीं पाते। 



कई जगह अलर्ट जारी 
राज्य सरकार ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर कोंकण क्षेत्र समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा राहत सेल ने जिला प्रशासनों से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अलावा गोवा, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ और केरल के भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

उधर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प3देश, तेलंगाना, तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली का भी पूर्वानुमान लगाया है।
from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2LsTmhK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages