कुछ पैराग्राफ समस्या पैदा करने वाले... किशोरियों पर दिए कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 5, 2024

कुछ पैराग्राफ समस्या पैदा करने वाले... किशोरियों पर दिए कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुनवार को कहा कि किशोरियों को 'यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने' की सलाह देने संबंधी कलकत्ता हाई कोर्ट के एक फैसले में कुछ पैराग्राफ समस्या पैदा करने वाले हैं। और इस तरह का निर्णय लिखना बिल्कुल गलत है। पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्चतम अदालत को सूचित किया कि उसने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए एक अपील दायर की है। शीर्ष अदालत ने इस फैसले की पिछले साल 8 दिसंबर को आलोचना की थी और उच्च न्यायालय की कुछ टिप्पणियों को अत्यधिक आपत्तिजनक और पूरी तरह से अवांछित करार दिया था।सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक रिट याचिका दायर की है। कोर्ट ने कहा था कि फैसले लिखते समय न्यायाधीशों से उपदेश देने की उम्मीद नहीं की जाती है। यह विषय गुरुवार को जज ए एस ओका और जज उज्ज्वल भुइयां की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने पीठ को बताया कि राज्य ने उच्च न्यायालय के 18 अक्टूबर के फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय में एक अपील दायर की है। उन्होंने कहा, 'अपील आज इस अदालत की दूसरी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई।'इस तरह से निर्णय लिखना बिल्कुल गलत है... पीठ ने कहा कि स्वत: संज्ञान वाली रिट याचिका और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील की सुनवाई साथ में की जाएगी। न्यायालय ने कहा, 'यह केवल टिप्पणियों के बारे में नहीं है। किस तरह के निष्कर्ष निकाले गए हैं, उन्हें देखिए। इस तरह के फैसले बिल्कुल गलत हैं। न्यायाधीशों ने किस तरह के सिद्धांतों का अनुसरण किया है।' सुनवाई के दौरान, अहमदी ने हाई कोर्ट के फैसले के एक पैराग्राफ का उल्लेख किया। पीठ ने कहा कि फैसले के कुछ पैराग्राफ समस्या पैदा करने वाले हैं। कई निष्कर्षों को रिकार्ड में रखा गया...सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, 'हमने सभी पैराग्राफ को चिह्नित किया है। इस क्रम में, कई निष्कर्षों को रिकार्ड में रखा गया है। ये अवधारणाएं कहां से आईं, हम नहीं जानते। लेकिन जो कुछ भी कहा गया है हम उससे निपटना चाहते हैं। आपकी सहायता की जरूरत है।' पीठ ने रजिस्ट्री को स्वत: संज्ञान वाली रिट याचिका और राज्य की ओर से दायर विशेष अनुमति याचिका प्रधान न्यायाधीश की मंजूरी लेने के बाद 12 जनवरी को सूचीबद्ध करने को कहा। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि किशोरियों को अपनी यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए और दो मिनट के आनंद के लिए खुद को समर्पित नहीं करना चाहिए।क्या था पूरा मामला? कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक व्यक्ति की अपील पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की थी। व्यक्ति को यौन उत्पीड़न के अपराध को लेकर 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने उसे बरी करते हुए कहा था कि यह मामला गैर उत्पीड़नकारी एवं आपसी सहमति से दो किशोरों के बीच बनाये गए यौन संबंध का है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि यह प्रत्येक किशोरी का कर्तव्य/दायित्व है कि वह अपनी गरिमा की रक्षा करे। अपने शरीर की स्वायत्ता के अधिकार और अपनी निजता की रक्षा करे।


from https://ift.tt/DeAuSCy

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages