अभय सिंह राठौड़, लखनऊ/झांसी: प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर हर स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। साथ ही यूपी पुलिस के साथ-साथ सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर बना रखी है। इसी क्रम में अयोध्या राम मंदिर को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले शख्स को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान झांसी निवासी 24 वर्षीय जिबरान मकरानी के रूप में हुई है। जिबरान ने बिसाती बाजार मस्जिद झांसी से हाफिज कोर्स भी किया है। एटीएस ने बताया कि जिबरान मकरानी ने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक विद्वेषपूर्ण और भड़काऊ पोस्ट किया था। उस पोस्ट में जिबरान ने लिखा- 'हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना।' जिबरान मकरानी ने आगे लिखा कि 'बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी।' एटीएस ने कहा कि इस पोस्ट से स्पष्ट था कि यह पोस्ट सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, धार्मिक वैमनस्य बढ़ाने और धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से किया गया था। इस पोस्ट को करने वाले जिबरान मकरानी को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया गया था। इस दौरान जिबरान ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
अन्य पोस्ट के स्क्रीन शॉट मिले
जिबरान ने बताया कि उसने इस इरादे से पोस्ट किया था कि बाबरी मस्जिद का बदला लिया जाए और मुसलमान भाई राम मंदिर को नेस्त-ओ-नाबूत कर दें, जैसे हमारे बुजुर्गों ने किया था। हालांकि, जिबरान ने पुलिस से बचने के लिए ये पोस्ट डिलीट कर दिया था। वहीं, एटीएस को झांसी निवासी जिबरान के मोबाइल से अन्य पोस्ट के स्क्रीनशॉट मिले हैं। इन पोस्टों में बाबरी मस्जिद के विध्वंस, इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले का समर्थन करने वाले और पीएफआई के समर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स भी पाए गए हैं।मुस्लिमों पर अत्याचार से आहत बताया
इन स्क्रीनशॉट्स के बारे में पूछने पर जिबरान ने बताया कि वो मुस्लिम भाइयों पर हो रहे अत्याचारों से आहत है और इस प्रकार के भड़काऊ स्क्रीनशॉट्स को दोबारा अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करता है, जिससे इन भड़काऊ पोस्ट्स का प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम भाइयों के बीच हो सके। धारा 153ए/505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर झांसी की कोतवाली पुलिस द्वारा जिबरान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।from https://ift.tt/ykbw3WT
No comments:
Post a Comment