हिट एंड रन कानून की हड़ताल के दौरान गैस-डीजल और पेट्रोल की चोरी, खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई गश्त - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 4, 2024

हिट एंड रन कानून की हड़ताल के दौरान गैस-डीजल और पेट्रोल की चोरी, खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई गश्त

मुंबई: हिट एंड रन केस पर बन रहे नए नियमों के विरोध में ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दिया था। इससे जहां मुंबई में पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई। वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम वाहनों से पेट्रोल-डीजल की चोरियां होने लगी। यहां तक की नैचुरल गैस की गाड़ियों से भी गैस चुराकर उसकी बिक्री होने लगीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसी सूचनाएं आने के बाद संबंधित इलाकों मं पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। खासतौर से दक्षिण मुंबई में इन गाड़ियों से पेट्रोल-डीजल चोरी होने की अधिक घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन द्वारा केस दर्ज करने के कारण डीजल-पेट्रोल और गैस चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।पकड़े गए 11 डीजल चोरशिवड़ी में एक निजी तेल कंपनी की टैंकरों से डीजल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी संजय चव्हाण ने स्वीकार किया कि अब तक वह विभिन्न टैंकरों से करीब 12 हजार लीटर डीजल चुरा कर उसे बेच दिया है। संजय ने पुलिस को बताया कि पिछले 25 सालों से वह रोजाना 150 से 200 लीटर डीजल चोरी कर उसे 65 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेच दिया करता था। लोहे की रॉड से टैंकर पर चढ़कर लॉकिंग सील को तोड़ने के बाद पाइप के जरिए डीजल चोरी करता था। चोरी के डीजलों को मछली पड़कने वाली नौका चालकों को और पेट्रोल को सड़क किनारे अवैध रूप से पेट्रोल बेचने वालों को कम दामों पर बेचता था।पिछले साल सिलिंडर से हुई घटनाएं: नंवबर, 2023सिलिंडर में विस्फोट होने से चेंबूर में पांच मकान ध्वस्त होने से 6 लोग जख्मी हुए थे।नंवबर, 2023साकीनाका में सिलिंडर में विस्फोट होने से एक आदमी की मौत जबकि पांच लोग घायल हुए थे।नंवबर, 2023बांद्रा में एलपीजी गैस सिलिंडर फटने से पांच लोग घायल हुए थे।मई, 2023खार में सिलिंडर में विस्फोट होने से मकान में आग लग गई जिसमें छह लोग झुलस गए थे। सिलिंडरों से चोरी, 2 गिरफ्तारशिवाजी नगर पुलिस ने भी दो गैस डिलीवरी एजेंटों सलीब बेग (28) और मोहम्मद खान (26) को गिरफ्तार किया। ये लोग घरेलू गैस सिलिंडरों से गैस निकाल कर उसे कम दाम पर बेच दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक, शिवाजी नगर, चेंबूर, मुलुंड, मानखुर्द और ठाणे जिले से सटे मुंबई के कई हिस्सों में गैस चोर गिरोह सक्रिय हैं। ये लोग हाइवे किनारे या किसी ढाबे-रेस्तरां पर पार्क किए सीएनजी वाहनों से चोरी कर गैस निकाल लेते हैं। यहां तक की घरेलू सिलिंडरों की गाड़ियों से खास उपकरण (लोहे के फ्लू) का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे सिलिंडरों में गैस भरकर उसे कम दामों पर सड़क किनारे फूड स्टॉल लगाने वाले या होटेल, ढ़ाबा चलाने वालों को बेच देते हैं। चारकोप पुलिस के एपीआई सुधीर च्वहाण ने गैस एजेंसी से सांठगांठ कर घरेलू गैस को अवैध तरीके से कालाबाजारी और छोटे सिलिंडरों में भरकर बेचने के आरोप में मांगीलाल विश्नोई, श्रवण विश्नोई और तिरूमूर्ती पेरूमल को अरेस्ट किया था।


from https://ift.tt/N96OVIR

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages