सूरत: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे क्वालीफायर में मणिपाल टाइगर्स की टीम ने इंडियन कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में इंडियन कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मणिपाल टाइगर्स ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 181 रन बना लिए। इस तरह अब फाइनल में मणिपाल टाइगर्स का सामना अर्बन राइजर्स हैदराबाद के साथ 9 दिसंबर को होगा।इंडियन कैपिटल्स के द्वारा दिए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल की टीम के लिए चैडविक वाल्टन और मोहम्मद कैफ दमदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। कैफ 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वाल्टन 18 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपाल के लिए हालांकि, किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उनके बीच महत्वपूर्ण साझेदारियां जरूर हुई। इसका परिणाम यह हुआ इंडियन कैपिटल्स को मैच में वापसी का कोई मौका मिल सका। टीम के लिए एंजेलो परेरा ने 27 गेंद में 35 रन बनाए जबकि असेला गुणारत्ने ने 25 गेंद में 39 रन कूट दिए। वहीं कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 24 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। इंडियन कैपिटल्स के पीटरसन ठोकी थी फिफ्टीइससे पहले इंडियन कैपिटल्स के लिए केविन पीटरसन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि उन्हें अन्य बल्लेबाजों से साथ नहीं मिल सका, जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पीटरसन ने 27 गेंद में 56 रनों की दमदार पारी खेली। इसके वहीं बेन डंक ने 28 और इसरु उदाना ने 26 रनों का योगदान दिया था। बल्लेबाजी के अलावा बॉलिंग में भी टीम का प्रदर्शन का काफी खराब रहा था। एश्ले नर्स और दिलहारा फर्नांडो जैसे गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए।
from https://ift.tt/un9XqWy
No comments:
Post a Comment