अम्बेडकरनगर: चर्चित बाहुबली नेता और पूर्व विधायक पवन पांडे () को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी 2022 में दर्ज एक मुकदमे के संबंध में हुई है। बाहुबली पवन पांडे पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार पूर्व विधायक पवन पांडे बसपा सांसद रितेश पांडे के चाचा और सपा विधायक राकेश पांडे के भाई हैं। पवन पांडे को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने अकबरपुर कोतवाली के हवालात में बंद कर दिया,बाद में उनका मेडिकल जांच करा कर अपने साथ ले गई। जून 2022 में अकबरपुर कोतवाली निवासी चंपा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि अकबरपुर बसखारी मार्ग पर उसकी एक जमीन है। जमीन की कीमत लगभग आठ करोड़ है। इसी जमीन को हड़पने के लिए अकबरपुर के बाहुबली माफिया पवन कुमार पांडे पुत्र जगमोहन पांडे निवासी ग्राम कोटवा मोहम्मदपुर और उनके समर्थक मुकेश तिवारी पुत्र सदानंद तिवारी ग्राम शाहपुर खेतासराय ने तहसील शाहगंज जिला जौनपुर के नाम फर्जी रूप से इकरारनामा कर लिया। इसमें विक्रय धन 20 लाख रुपया दिखाया गया। तहरीर में कहा गया, उपरोक्त लोगों के साथ गोविंद यादव और अन्य लोगों की मिलीभगत से चंपा देवी के पुत्र को नशे का इंजेक्शन देकर इकरारनामा कराया गया। इन्होंने संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी लड़की नीतू सिंह के जरिए अकबरपुर नगर पालिका में प्रार्थी के परिवार रजिस्टर में चंपा देवी के लड़के अजय सिंह के पत्नी के रूप में नाम दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। इन लोगों ने पहले अजय सिंह की फर्जी शादी का सर्टिफिकेट बनाया और 2 घंटे बाद ही एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। मृतक अजय सिंह की मां की तहरीर पर पूर्व विधायक पवन पांडे सहित एक दर्जन लोगों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी में आज एसटीएफ ने पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पवन पांडे बाबरी मस्जिद विध्वंस में भी मुख्य आरोपी थे।
from https://ift.tt/3euKBU6
No comments:
Post a Comment