भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कमलनाथ सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलकर बीजेपी को मात देने की तैयारी में जुटे हैं। इस कड़ी में उन्हें भगवा से भी परहेज नहीं है। चुनाव से पहले एमपी में बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया है। इस मौके पर भोपाल स्थित पार्टी ऑफिस में कमलनाथ भी मौजूद रहे हैं। भगवा झंडा लहराते हुए सैकड़ों की संख्या में बजरंग सेना के सदस्य कांग्रेस ऑफिस पहुंचे। साथ ही आधिकारिक रूप से कांग्रेस में विलय की घोषणा हो गई। बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने कमलनाथ को गदा और स्मृति चिन्ह भेंट की है। साथ ही जय श्री राम के नारे साथ बीजेपी को ध्वस्त करने का एमपी में संकल्प लिया है। कमलनाथ ने इस अवसर पर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए बजरंग सेना का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिवराज को अब बहनों की, नौजवानों की और कर्मचारियों की याद आने लगी है। अब तक 20 हजार से ज्यादा घोषणाएं वे कर चुके हैं, जिनका जमीन पर कोई अता-पता नहीं है, 18 वर्ष की बीजेपी सरकार का पाप का घड़ा भर गया है। इसी पाप को धोने का अब काम शिवराज डबल स्पीड की झूठी घोषणा मशीन चलाकर और जगह-जगह नारियल फोड़कर कर रहे हैं। अब उनकी यह झूठ की मशीन काम करने वाली नहीं है, क्योंकि जनता ने अब उनकी झूठी सत्ता को समाप्त करने का मन बना लिया है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा से भारत की संस्कृति और संविधान के साथ चलने का रहा है। मुझे आप सभी पर पूरा विश्वास है कि आप मप्र का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।वहीं, बजरंग सेना के पटेरिया ने कांग्रेस में विलय पर कहा कि हमने कमलनाथ की भावनाओं और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को अपनाया है। हम सभी विश्वास दिलाते हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की छल-कपट, धोखे और फरेब की सरकार को जमीदोज कर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
from https://ift.tt/RKXcJyC
No comments:
Post a Comment