नई दिल्ली : दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने जॉब स्कैम (Job Scam) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने 6 कर्मचारियों को बैन कर दिया है। साथ ही 6 बिजनस एसोसिएट्स फर्म्स को भी बैन किया गया है। इन्हें एथिकल कंडक्ट यानी नैतिक आचरण का उल्लंघन करने के चलते बैन किया गया है। कंपनी ने एक भर्ती घोटाले में व्हिसिलब्लोअर के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की है। टाटा संस (Tata Sons) के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हाल ही में TCS में रिश्वत लेकर जॉब देने के 100 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था।
सप्लायर मैनेजमेंट प्रोसेस का होगा रिव्यू
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी की 28वीं एजीएम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, 'टीएसीएस अपने सप्लायर मैनेजमेंट प्रोसेस का रिव्यू करेगी और इसे सख्त करेगी। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनी में हालिया नौकरी घोटाले जैसी घटनाएं दोबारा न हों।' साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के बीच नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा की जरूरत पर भी जोर दियासबसे पहले नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा
उन्होने कहा, 'किसी भी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस से पहले कर्मचारियों से सबसे महत्वपूर्ण चीज यानी नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा की अपेक्षा की जाती है। इसलिए जब भी किसी कर्मचारी द्वारा नैतिक आचरण का उल्लंघन होता है, तो मुझे दुख होता है। सभी लीडर्स इसे बेहद गंभीरता से लें और हम हमेशा ऐसी घटनाओं से कड़ी कार्रवाई के साथ निपटेंगे।'6 कर्मचारियों और 6 फर्मों पर बैन
चंद्रशेखरन ने कहा, 'रिश्वत लेकर नौकरी देने के घोटाले में टीसीएस अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में फरवरी-मार्च में दो शिकायतें मिली थीं। इसके बाद एक्शन लेते हुए 6 कर्मचारियों और 6 फर्मों पर बैन लगा दिया गया है।' इसके अलावा अमेरिकी शिकायत की जांच एक बाहरी जांचकर्ता द्वारा की जा रही है।1000 थर्ड पार्टी रिक्रूटमेंट फर्म्स
चंद्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस 1000 थर्ड पार्टी रिक्रूटमेंट फर्म्स के साथ काम करती है। सवालों में घिरा आरएमजी डिविजन कुल हायरिंग जरूरत का 2-3 फीसदी से भी कम संभालता है।from https://ift.tt/evLi8fm
No comments:
Post a Comment