बरटन न पकसतन म पहल बर तनत कय महल उचचयकत जन कन ह जन मरयट - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 16, 2023

बरटन न पकसतन म पहल बर तनत कय महल उचचयकत जन कन ह जन मरयट

इस्लामाबाद: ब्रिटेन ने गुरुवार को वरिष्ठ राजनयिक जेन मैरियट को पाकिस्तान में अपनी अगली उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की। वह पाकिस्तान में ब्रिटेन की पहली महिला ब्रिटिश दूत होंगी। इस नियुक्ति से पहले मैरियट सितंबर 2019 से केन्या में ब्रिटिश उच्चायुक्त थीं। पाकिस्तान में वह क्रिश्चियन टर्नर की जगह लेंगी। टर्नर दिसंबर 2019 से थे और अपना कार्यकाल पूरा कर वह जनवरी में पाकिस्तान से चले गये। यहां ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मध्य जुलाई में अपना पदभार संभालने वाली हैं।''

मैरियट ने पाकिस्तान में नियुक्ति पर खुशी जताई

अपनी नियुक्ति की घोषणा पर मैरियट ने कहा कि वह पाकिस्तान में अगली ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किये जाने पर बहुत रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां वह पहले दो बार जा चुकी हैं। केन्या में राजदूत बनने से पहले जेन मैरियट यूके की संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी इकाई की डायरेक्टर थीं। उस भूमिका में उनके पास क्रॉस-गवर्नमेंट और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ काम करते हुए यूके की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी रणनीतियों के समग्र डिजाइन की जिम्मेदारी थी।

मैरियट के पास काम का लंबा अनुभव

मैरियट ने 2001 में यूके सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय को ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट कार्यालय और गृह मंत्रालय में कई भूमिकाएं निभाईं। मैरियट ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए ज्वाइंट FCDO डायरेक्टर के रूप में काम किया है। वह 2013 से 2015 तक यमन की राजधानी सना में राजदूत रह चुकी हैं।

ईरान, अफगानिस्तान में भी कर चुकी हैं काम

इसके पहले वह तेहरान मे उप और कार्यवाहक राजदूत का पद संभाल चुकी हैं। उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड हॉलब्रुक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है। मैरियट ने इराक में दो और अफगानिस्तान में एक पोस्टिंग पूरी की है। उन्हें अल अमारा, इराक में सर्विसेज के लिए 2004 में ओबीई नियुक्त किया गया था।(एजेंसी के इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/BD5uoHS

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages