नींद में खलल पर ले ली भाई की जान - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 9, 2018

नींद में खलल पर ले ली भाई की जान


मुंबई 
नींद में खलन पड़ने से नाराज भाई ने अपने सगे छोटे भाई की जान ले ली। छोटे भाई द‍िनेश गुप्‍ता की गलती बस इतनी थी क‍ि बड़े भाई राकेश सो रहे थे और उन पर पानी पड़ गया। नींद टूटने से बौखलाए आरोपी राकेश ने अपने भाई के स‍िर पर प्रहार क‍िया और उसकी जान चली गई। 


पुल‍िस ने बताया क‍ि मुंबई के वरली में रहने वाले 48 वर्षीय राकेश गुप्‍ता को अरेस्‍ट कर ल‍िया है। उन पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज क‍िया गया है। वरली पुल‍िस सीन‍ियर पीआई पवार ने बताया क‍ि छोटे भाई द‍िनेश गुप्‍ता (41) पर राकेश ने पूरी छानने वाले लोहे की छलनी से इतना तेज हमला क‍िया क‍ि अस्‍पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। 
यूपी का रहने वाला है द‍िनेश 
वरली पुलिस के अनुसार, मूल रूप से यूपी का रहने वाला मृतक दिनेश स्थानीय बाजार में केला बेचने का काम करता था, जबकि उसका भाई राकेश पानी पूरी बेचता है। दोनों मोतीलाल नगर में रहते हैं। चॉल के ऊपरी महले पर दिनेश पत्नी पुष्पा गुप्ता के साथ जबकि नीचे राकेश रहता है। राकेश पानी पूरी में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को तैयार करने के बाद वहां सो जाता था। निचले घर से निकलने वाले धुएं और शोर-शराबे की आवाज को लेकर दोनों भाइयों में अनबन चल रही थी। 

पत्‍नी ने दर्ज कराया हत्‍या का केस 
पुल‍िस ने बताया क‍ि पांच जून की शाम को दोनों भाइयों में एक बार फिर झगड़ा हुआ। इसके बाद नाराज राकेश अपने कमरे में सोने चला गया। करीब डेढ़ बजे रात को दिनेश नीचे उतरा और कमरे में सो रहे राकेश पर अचानक पानी फेंक दिया। पानी पड़ने से राकेश की नींद टूट गई और वह गुस्से में पास में पड़े पूरी बनाने वाली छलनी से दिनेश पर हमला कर दिया। 

इस हमले में दिनेश बुरी तरह घायल हो गया। दिनेश को लोग नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां भर्ती होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दिनेश की पत्नी पुष्पा की शिकायत पर वरली पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घटना के बाद से गुप्ता परिवार सकते में है। 

from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2Hxj02M

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages