पिछले काफी समय से रणबीर कपूरऔर आलिया भट्ट के बीच अफेयर की चर्चा चल रही थी। हाल में रणबीर कपूर ने आलिया के साथ अपनी रिलेशनशिप का खुलासा भी कर दिया। लेकिन जब से यह बात सामने आई है तब से इन दोनों के फैन्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर इन दोनों का अफेयर शुरू कैसे हुआ।
हाल में मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इसे लगभग 6 महीने हो गए जब रणबीर ने पहली बार आलिया को प्रपोज किया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर ने पिछले साल न्यू इयर ईव पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान बुल्गारिया में प्रपोज किया था। बताया जा रहा है कि रणबीर के साथ फुटबॉल खेलने वाले एक दोस्त को मुंबई लौटने के तुरंत बाद इसके बारे में बताया था।
लगता है रणबीर ने अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के उसी सीन को दोहरा दिया जिसमें उनका कैरक्टर बनी न्यू इयर ईव पर नैना को प्रपोज करता है। बता दें कि मार्च में रणबीर की मां नीतू कपूर भी आलिया के 25वें जन्मदिन पर 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर बुल्गारिया पहुंची थी। इसके अलावा रणबीर की बहन रिद्धिमा ने भी आलिया को एक खास ब्रेसलेट गिफ्ट किया था जिसकी फोटो आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LBAbTe

No comments:
Post a Comment