पिछले साल करण जौहर ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक वाला पोस्टर रिलीज़ किया था और कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग की घोषणा कर दी। फर्स्ट लुक आने के बाद से ही लोग रोहित शेट्टी की इस फिल्म की तुलना अजय देवगन की 'सिंघम' से करने लगे थे। हालांकि, रोहित शेट्टी इस बात को नकार चुके हैं कि दोनों फिल्मों में कोई समानता है। हालांकि रोहित ने खुद कह दिया है कि इस फिल्म का 'सिंघम' से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिल्म की तस्वीर कुछ और ही कह रही। दरअसल इस तस्वीर पर नजर डालते ही यह हमें 'सिंघम' की याद दिला रही।
रणवीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर आज यह तस्वीर शेयर की है, जो 'सिम्बा' के सेट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'रोहित शेट्टी का हीरो।
किरदार का अंदाज़, लुक और फील यही कह रहा है यह बिल्कुल 'सिंघम' वाला ही अवतार है। फर्क सिर्फ इतना है कि 'सिंघम' जहां ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कहानी है वहीं 'सिम्बा' इसके विपरीत।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JxbN4x

No comments:
Post a Comment