जयपुर: आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाने का फैसला अब भजनलाल कैबिनेट की बैठक में होगा। 18 जनवरी को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में मंत्रियों की राय के बाद निर्णय लेकर आरपीएससी को सिफारिश भेजी जाएगी। आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। करीब एक सप्ताह से जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं। अब इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में लाने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ गई है।
डॉ. किरोडीलाल मीणा फिर मिले सीएम से
बुधवार 16 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया था। सीएम भजनलाल सहित तमाम मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंचे थे। दोपहर के समय आरएएस भर्ती के अभ्यर्थी भी विधानसभा गेट पर पहुंच गए। कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की और सीएम से एक बार फिर आग्रह करने की बात कही। इस पर डॉ. मीणा कुछ अभ्यर्थियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए। डॉ. मीणा ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए सीएम से परीक्षा तिथि आगे बढाने की मांग की। इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सबकी राय लेकर इस पर निर्णय लिया जाएगा।50 से ज्यादा विधायक लिख चुके सीएम को पत्र
आरएएस अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए 50 से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिख चुके हैं। कई मंत्रियों ने भी सीएम को पत्र लिखा। बड़ी संख्या में विधायकों और मंत्रियों द्वारा अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करने और अब सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा कैबिनेट की बैठक में फैसला लेने की बात कहने पर अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है।27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित है परीक्षा
आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित है। आरपीएससी ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। अब अगर राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांग पर कोई निर्णय करती है तो सरकार आरपीएससी को पत्र भेज कर परीक्षा तिथि आगे बढाने की सिफारिश भेजेगी। सरकार की सिफारिश पर आरपीएससी परीक्षा तिथि पर अपना फैसला लेगी।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/ras-main-exam-will-be-decided-in-cabinet-meeting-dr-kirori-lal-meena-meets-cm-bhajan-lal/articleshow/106906183.cms
No comments:
Post a Comment