इस्लामाबाद: चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की है। असीम मुनीर ने सोमवार को सेना के जनरल कमांड के मुख्यालय में सुन वेइदॉन्ग का स्वागत किया और उनके साथ बैठक की। बैठक के दौरान रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और साझा हित के सभी क्षेत्रीय मुद्दों, विशेष रूप से क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्राप्त करने के प्रयासों पर चर्चा हुई। पाकिस्तान की आर्मी की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, चीनी मंत्री ने पाकिस्तान और चीन के बीच रणनीतिक साझेदारी के मजबूत और सदाबहार होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन हर मौसम में रणनीतिक साझेदार हैं। उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में पाकिस्तान के प्रयासों को स्वीकार किया और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चीन की संतुष्टि व्यक्त की। वेइदोंग की इन टिप्पणियों के लिए जनरल मनीर ने उनका आभार व्यक्त किया और इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध दोनों देशों के लोगों के लिए क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि के महत्व की साझा समझ पर आधारित हैं।
पाक विदेश मंत्री से भी मिले चीनी नेता
सुन वेइदोंग ने पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार में विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से भी मुलाकात की है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दोनों नेताओं ने सीपीईसी, आर्थिक और वित्तीय सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों पर गहन चर्चा की। विदेश मंत्री जिलानी ने दोनों देशों के नेताओं और लोगों की इच्छा के अनुसार पाकिस्तान-चीन ब्रदरहुड को मजबूत करने में उप विदेश मंत्री सुन के प्रयासों की सराहना करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराया। बता दें कि चीनी मंत्री का ये दौरा ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान और ईरान के बीच काफी तनातनी देखी गई है। बीते हफ्ते दोनों देशों ने एक-दूसरे की जमीन पर हमले किए हैं।from https://ift.tt/toHLwfE
No comments:
Post a Comment