झांसी: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक यात्री ने चढ़ने की कोशिश की लेकिन वह फिसलकर गिर पड़ा। ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ जवान की नजर पड़ी तो मुस्तैदी दिखाते हुए इस यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। आरपीएफ जवान की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जवान की तारीफ कर रहे हैं।दिनांक 13.01.2024 को जब रेलगाड़ी संख्या 11107 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस जब स्टेशन से चलने लगी तो एक यात्री अश्वनी शर्मा ने इसमें चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान संतुलन बिगड़ जाने से यात्री ट्रेन से गिर पड़ा तो ऑन ड्यूटी कांस्टेबल दीपक कुमार शर्मा की नजर पड़ी। तुरन्त साहस दिखाते हुए अपने कौशल का उपयोग करते हुए जवान ने यात्री की ओर झपट्टा मारा और ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।ड्यूटी निभाने के दौरान कांस्टेबल दीपक कुमार शर्मा को प्लेटफार्म पर गिरने के कारण कमर व दाएं हाथ में अंदरुनी चोट लग गई और वर्दी भी फट गई। यात्री ने अपनी जान बचाने के लिए कांस्टेबल का आभार व्यक्त किया गया। मौके पर उपस्थित अन्य यात्रियों व कर्मचारियों ने कांस्टेबल के बहादुरी की तारीफ की। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक आरके कौशिक व एएसआई देवेन्द्र सिंह ने जख्मी हुए कांस्टेबल को रेलवे हॉस्पिटल झांसी में भर्ती कराया।
from https://ift.tt/e1pg4R6
No comments:
Post a Comment