अजमेर : अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। पूरे देश में दीपावली की तरह हर्षोल्लास के साथ इस अवसर को मनाया जा रहा है। इसके तहत अजमेर शहर में भी हर मोहल्ले -कॉलोनी में कई धार्मिक आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत अजमेर क्लब के तरण ताल में श्री राम मंदिर और श्री राम की पेंटिंग बनाने का आयोजन किया जाएगा। अजमेर के भगवान श्री राम मंदिर में भी इसे लेकर अनूठा कॉम्पीटिशन रखा गया है। यहां अंडरवाटर पेंटिंग बनाई जाएगी। कॉम्पीटिशन से पहले रविवार को यहां आर्टिस्ट नितिन के कृष्णन ने अंडरवॉटर पेंटिंग बनाई, जिसमें लगभग 2 घंटे का समय लगा। यह पेंटिंग उन्होंने 7 फीट की गहराई में जाकर ठंडे पानी में बनाई।
साथियों के साथ पानी में उतरे आर्टिस्ट
अजमेर के तोपदड़ा क्षेत्र के रहने वाले नितिन ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर वे बहुत खुश हैं और इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए अपने पेंटिंग हुनर का इस्तेमाल किया। यहां अपने साथी गौरव चौधरी व रॉकी के साथ मिलकर तरणताल में सात फीट की गहराई में उतरे और राम व राम मंदिर की पेन्टिंग बनाई।कई गणमान्य लोग थे मौजूद
उन्होंने बताया कि अपने साथी गौरव चौधरी वह रॉकी के साथ मिलकर तरण ताल में 7 फीट की गहराई में उतरे और राम व राम मंदिर की पेंटिंग बनाई। इस दौरान अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सुरेन्द्रसिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।from https://ift.tt/cx3ZXfi
No comments:
Post a Comment