नई दिल्ली: अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल विदेश यात्रा के लिए वीजा से पहले पासपोर्ट जरूरी होता है। हर देश का अलग-अलग पासपोर्ट होता है। अब लोगों की विदेश यात्रा आसानी से होगी। दरअसल विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकों को अब नए और अपग्रेड किए हुए ई-पासपोर्ट मिलेंगे। भारत जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (पीएसपी-वर्जन 2.0) का दूसरा चरण शुरू करने जा रहा है। इसमें नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट शामिल हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे लोग आसानी और अपग्रेडेड आधार पर पासपोर्ट बनवा सकेंगे और विदेश जाने की योजना को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर, विश्वसनीय, सुलभ और पारदर्शी तरीके से पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराएं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद भी ली जाएगी।भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पासपोर्ट दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के ईज ऑफ लाइफ मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हम डिजिटल इको सिस्टम को और बेहतर बना रहे हैं। इसके तहत ई-पासपोर्ट सेवाएं, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित सेवा वितरण, चिप इनेबल्ड पासपोर्ट का उपयोग करके लोग आसानी से विदेश यात्रा कर पाएंगे। इस तकनीक से डेटा की सुरक्षा भी पुख्ता होगी।
ये होगा फायदा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नई पहल का उद्देश्य यह है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत पारपोर्ट सेवाएं प्रदान की जाएं। यह मौजूदा प्रक्रिया को और भी आसान बनाने वाला होगा। पासपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न विंडोज को एक ही जगह से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम और बेहतर तकनीक का प्रयोग करेंगे।क्या है ई-पासपोर्ट सेवा 2.0
ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 के तहत लेटेस्ट बायोमीट्रिक्स टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडवांस डाटा एनालिसिस, चैट बॉट, लैंग्वेज प्रीफरेंस के साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रयोग किया जाएगा। इससे पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी और यह डाटा को भी बेहतर सुरक्षा देगा। ई पासपोर्ट सेवा का सॉफ्टवेयर आईआईटी कानपुर और एनआईसी द्वारा डेवलप किया गया है।from https://ift.tt/Nhbi8zl
No comments:
Post a Comment