गजरत म 9व यग दवस पर बन द वरलड रकरड इस शहर क लग न तड़ डल कट क 'करतमन' - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 22, 2023

गजरत म 9व यग दवस पर बन द वरलड रकरड इस शहर क लग न तड़ डल कट क 'करतमन'

अहमदाबाद: में 9वें विश्व योग दिवस पर गुजरात में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। डायमंड सिटी सूरत में 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में सवा लाख लोगों ने योग किया और इसी के साथ नए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहले यह कीर्तिमान राजस्थान के कोटा के नाम दर्ज था। 2018 में वहां पर 1.05 लाख लोगों ने योग किया था। दूसरा कीर्तिमान योग प्रशिक्षक स्मिता कुमारी ने सेंटर स्प्लिट (centre split) पोज़िशन में 3 घंटे से ज्यादा होल्ड करके गिनीज बुक में नाम दर्ज करया। सूरत द्वारा बनाए गए इस विश्व रिकॉर्ड के ऐतिहासिक अवसर पर के प्रतिनिधियों ने अधिकृत रूप से इसका ऐलान किया तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा। गौतम अडानी ने दी बधाई दूसरा वर्ल्ड स्मिता कुमारी ने बनाया। तो वहीं स्मिता को अडानी ग्रुप ने प्रमुख गौतम अडानी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफकेट सौंपा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके स्मिता कुमारी की उपलब्धि पर ट्वीट किया और बधाई दी। स्मिताब काफी समय से योग सिखा रही है। उन्होंने सेंटर स्प्लिट पोजिशन में बैठकर यह कीर्तिमान बनाया। सवा लाख ने किया योग सूरत के वाई जंक्शन में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। योग कार्यक्रम में वाई जंक्शन से लेकर एसवीएनआईटी सर्किल तक और वाई जंक्शन से रत्नभूमि पार्टी प्लॉट तक 4-4 किमी तक तथा वाई जंक्शन से सूरत एयरपोर्ट गेट तक 4.5 किमी तक के दायरे सहित कुल 12.5 किमी के मार्ग पर प्रति किमी लगभग 10,000 लोगों समेत कुल 1,25,000 से अधिक नागरिकों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जारी ऑनलाइन लिंक पर केवल एक ही दिन में एक लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया था। भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति की अमूल्य देन योग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। 51 नए योग स्टूडियों बनेंगे सूरत महानगर पालिका और जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की थीं। लाखों लोगों की सुविधा के लिए समुचित बुनियादी व्यवस्थाएं की गई थीं। आयोजन स्थल पर मोबाइल वैन के साथ चिकित्सकों की टीमें, पार्किंग, पेयजल और मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य धरोहर योग को वैश्विक स्वीकृति मिल चुकी है। पटेल ने कहा कि राज्य में योग को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने योग बोर्ड की स्थापना की है, जिससे 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने इन प्रयासों को और आगे बढ़ाते हुए राज्य में 51 नए योग स्टूडियो के निर्माण की घोषणा भी की। कॉपी टेबल बुक का विमोचन ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर पर पूरे गुजरात में सवा करोड़ से अधिक नागरिक ‘योगमय गुजरात’ अभियान में हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए। गृह, युवक सेवा और सांस्कृतिक मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पूरी दुनिया विशाल जनभागीदारी के साथ योग दिवस मना रही है, तब सूरत में रचा गया इतिहास हम सभी के लिए गौरवशाली क्षण है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद सीआर पाटिल ने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जनसाधारण की पसंद बने योग को जीवन का एक हिस्सा बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और महानुभावों ने योग के महत्व और इतिहास पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक ‘योग’ का विमोचन किया और योग अवॉर्ड प्रदान किए। योग बोर्ड के चेयरमैन शीशपाल राजपूत ने कॉमन योग प्रोटोकॉल अभ्यास कराया।


from https://ift.tt/pfv5Tcb

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages