पाकिस्तान की कलह छोड़कर चीन जाएंगे शहबाज शरीफ, 'भाई' शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने की देंगे बधाई - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 1, 2022

पाकिस्तान की कलह छोड़कर चीन जाएंगे शहबाज शरीफ, 'भाई' शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने की देंगे बधाई

बीजिंग: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को लगातार तीसरी बार शीर्ष पद पर निर्वाचित होने पर बधाई देने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचेंगे। शरीफ की चीन की यह पहली यात्रा है। यह ऐसे वक्त में हो रही है जब पाकिस्तान में राजनीतिक गतिरोध चल रहा है और वहां पर चीनी कामगारों पर बार-बार होते हमलों पर बीजिंग की चिंता बढ़ रही है। शरीफ व्यक्तिगत रूप से 69 वर्षीय चिनफिंग को बधाई देने के लिए यहां आने वाले पहले शासन प्रमुख हैं। हाल में हुई कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में चिनफिंग अप्रत्याशित तौर पर राष्ट्रपति पद का तीसरा कार्याकाल हासिल करने में कामयाब रहे। वह पार्टी के संस्थापक माओ त्से-तुंग के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले पहले नेता हैं। चिनफिंग के सभी पूर्ववर्ती 10 साल यानी दो कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए। शी जिनपिंग को बताया भाई शरीफ ने सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ में यहां लिखे लेख में सोमवार को कहा, “ मैं अपने भाई महासचिव शी चिनफिंग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को चीन की प्रगति का एक नया युग शुरू करने के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। यह मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि यह चीन-पाकिस्तान दोस्ती के उज्जवल युग की शुरुआत का संकेत देता है।” शरीफ के अलावा कई विश्व नेता चिनफिंग को बधाई देने के लिए बीजिंग आ रहे हैं। वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फु ट्रोंग चिनफिंग द्वारा आमंत्रित पहले विदेशी अतिथि हैं। सोमवार को ट्रोंग ने चिनफिंग के साथ बातचीत की और चीनी राष्ट्रपति ने चीन को आधुनिक समाजवादी राष्ट्र बनाने की योजना की घोषणा की। इनके अलावा दो नवंबर को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन चीनी राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए यहां आ रही हैं। उनके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्ज़ चार नवंबर को यहां पहुंचेंगे। चीनी प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे शरीफ बहरहाल, शरीफ चिनफिंग के अलावा चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग और चीनी संसद के प्रमुख ली झानशू से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा करेंगे। ये दोनों नेता अगले साल मार्च में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शरीफ की यात्रा से पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि यात्रा से व्यापक द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की उम्मीद है और इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते भी हो सकते हैं। उसके मुताबिक, 27 अक्टूबर, 2022 को सीपीईसी संयुक्त सहयोग समिति (जेसीसी) की 11वीं बैठक के मद्देनजर सीपीईसी सहयोग की गति को मजबूत भी किया जाएगा। कश्मीर का राग अलापा चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने शरीफ की ओर से 60 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की सराहना की है।शरीफ ने अपने लेख में कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा, “ हम आपसी सम्मान और सहयोग की भावना के आधार पर अपने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और प्रस्तावों के आधार पर बातचीत और कूटनीति के माध्यम से कश्मीर मुद्दे सहित सभी लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं।”


from https://ift.tt/SWRxPV7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages