उड़ान ने 1,000 से अधिक लोगों को निकाला, छह महीने में दूसरी बार छंटनी - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 5, 2022

उड़ान ने 1,000 से अधिक लोगों को निकाला, छह महीने में दूसरी बार छंटनी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने भारत में करीब-करीब अपनी पूरी टीम को निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के भारत में करीब 250 कर्मचारी थे। लेकिन बी2बी यूनिकॉर्न उड़ान (Udan) ने 300 से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने कुछ ऐसे पदों पर छंटनी की है, जहां जरूरत से अधिक कर्मचारी थे। कंपनी ने दूसरी बार अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। इस तरह यह कंपनी अब तक कुल 1000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल चुकी है। इनमें ऑन रोल और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के निवेश वाली इस कंपनी ने इससे पहले जून में भी 180 से 200 कर्मचारियों को निकाला था। यह संख्या उसके कुल वर्कफोर्स का पांच फीसदी थी। साथ ही कंपनी ने 700-800 ऑफ-रोल कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी थी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने छंटनी की पुष्टि की लेकिन निकाले गए कर्मचारियों की संख्या बताने से इन्कार कर दिया। कंपनी ने हाल में मौजूदा शेयरहोल्डर्स और बॉन्डहोल्डर्स से 12 करोड़ डॉलर जुटाए थे। क्यों की छंटनी कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम मुनाफे के रास्ते पर जाना चाहते हैं। यह छंटनी उसी दिशा में उठाया गया कदम है। हम इससे प्रभावित हुए कर्मचारियों को सभी जरूरी सपोर्ट देंगे। कंपनी ने ऐसे समय कर्मचारियों की छंटनी की है जब उसके आईपीओ में भी देरी हुई है। कंपनी के सीएफओ आदित्य पांडे ने एक इंटरनल मेमो में कर्मचारियों को बताया कि कंपनी के आईपीओ 12 से 18 महीने में आ सकता है। इससे पहले उड़ान के सीईओ वैभव गुप्ता ने ईटी से फरवरी में कहा था कि कंपनी की मई 2023 में आईपीओ लाने की योजना है।


from https://ift.tt/vxtoiDy

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages