जानें, मास्टरबेशन सीन पर क्या बोले सुमित व्यास - CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

CC News,Top Hindi News,Hindi News Live,Breaking News, Latest News,aajtak news, Zee News, NBT

भारत, पाकिस्तान और चीन सहित दुनिया भर की ताज़ा ख़बरें,News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें,हिंदी न्यूज़ लाइव,Hindi News - Aaj Tak Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 9, 2018

जानें, मास्टरबेशन सीन पर क्या बोले सुमित व्यास



फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर के मंगेतर बने ऐक्टर सुमित व्यास ने पहली बार फिल्म के विवादित मास्टरबेशन सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म में इस विवादित सीन के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों के बारे में भी बात की है। बात दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही है। 
गौरतलब है कि फिल्म के एक सीन में स्वरा भास्कर को मास्टरबेट करते हुए दिखाया गया है। इस सीन की लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की और स्वरा भास्कर को ट्रोल करने लगे। इस सीन के बारे में मीडिया से बात करते हुए सुमित ने कहा, 'फिल्म में स्वरा के कैरक्टर और कहानी के हिसाब से यह सीन दिखाया जाना बेहद जरूरी था। फिल्म में दिखाया गया है कि स्वरा अपनी शादी से खुश नहीं हैं और उनके अपने पति के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं।' 
  
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें
    1. इसमें लड़कीनुमा लटके-झटके नहीं
    वीरे दी वेडिंग फिल्म में सिर्फ लड़कियों का नहीं, उनके पुरुष मित्रों का भी जश्न मनाया गया है। इस पर कोई एक ठप्पा नहीं लगाया जा सकता, न ही उसे डिब्बे में बंद किया जा सकता है। इससे बढ़कर यह बात है कि फिल्म में दोस्ती,पाक साफ मस्ती और चार सहेलियों के बीच के संवाद का जश्न मनाया गया है, क्योंकि आज का जमाने में दोस्त ही नई फैमिली बन गई है!
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें
    फिल्म में चार बड़ी ऐक्ट्रेस की प्रमुख भूमिकाएं हैं। बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमा चुकीं करीना कपूर खान और सोनम कपूर आहूजा इसमें अलग करिश्मा दिखा ही रही हैं, पर अपने सधे अभिनय की ताकत दिखा चुकीं स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी अलग से जलवा दिखाने को मौजूद हैं।
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें
    'वीरे दी वेडिंग' के संगीत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 'तारीफें' गाना हर किसी की जुबां, हर किसी की प्लेलिस्ट में है। मानो यंगस्टर्स को नया पार्टी गीत मिल गया है। पंजाबी शादी गानों में 'भंगड़ा दा सजदा' ने नई सनसनाहट पैदा कर दी है। टाइटल गाना आपको खुशनुमा माहौल का अनुभव कराता है। वीरे के ऐल्बम में हर गाना दूसरे से अलग ‌है। मस्ती भी है और संजीदगी भी, इसमें हर किसी को अपनी पसंद का ट्रैक मिल जाएगा।
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें

    फिल्म मेकर ने करीना, सोनम, स्वरा और शिखा को एक साथ कास्ट करके उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनय प्रस्तुत किया है। आज तक पुरुषों के बीच के स्नेह और जुड़ाव पर कई हिंदी फिल्में बन चुकी हैं, पर लड़कियों के बीच के गहरे जुड़ाव को दर्शक पहली बार पर्दे पर देखेंगे। ढेर सारा हास्य, विशुद्ध मस्ती और लड़कियों के बीच मौज-मस्ती की वह केमिस्ट्री ऐसी बन पड़ी है कि हर दर्शक उससे अपने से जुड़ा हुआ पाएगा।
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें
    'वीरे दी वेडिंग' फैशन के मामले में भी आपको खुश कर देगी। इन सभी कलाकारों ने जो पहनावे और जो स्टाइल अपनाए हैं, वे पहले ही ट्रेंड बन चुके हैं, वे रियल, प्रेरक और प्रासंगिक है। अबू जानी एवं संदीप खोसला की जोड़ी ने 'वीरे दी' की ऐक्ट्रेसेस के लिए खास पहनावे तैयार किए हैं। 15 साल बाद इंडस्ट्री में इनका पुनरागमन हुआ है। दुनिया भर में स्टाइल पर बयानों के लिए मशहूर रिया कपूर ने नायिकाओं को स्टाइल के ऐसे टिप्स दिए हैं कि वे ग्लैमर की देवियां दिखती हैं।
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें
    वीरे की शादी बॉलिवुड फिल्मों में अक्सर दिखाए जाने वाले शादी समारोहों से हटकर है। भव्य, ठाठदार सेट.. सुंदर पहनावों में नाचते नायक-नायिकाएं... भूल जाएं इस टाइप के सीन! देखें ,अब वीरे में पागलपन से भरपूर और अधूरेपन का भाव पैदा करनेवाला शादी समारोह जो आपको गुदगुदाएगा, चकराएगा भी और ठहाके लगाने पर मजबूर करेगा।
  • क्यों देखें 'वीरे दी वेडिंग', ये 7 वजहें
    एक अलग तरह की मनोरंजक फिल्म बनाने के लिए पहली बार दो बेहद प्रतिभाशाली महिलाएं एकता कपूर व रिया कपूर साथ जुड़ी हैं। इन क्रिएटिव महिलाओं ने आज की जेनरेशन के ख्यालों और शैली से मेल खानेवाली ऐसी फिल्म बनाई है, जो चार स्त्रियों को मनोरंजक दुनिया का सफर कराके यह मेसेज देती है कि 'दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं, फैमिली होता है।' एकता और रिया का साथ दिया है निर्माता निखिल द्विवेदी ने, जिन्हें महिलाओं के नज़रिए पर पूरा भरोसा है।

सीन का बचाव करते हुए सुमित ने कहा, 'अगर फिल्म में किसी आदमी को मास्टरबेट करते हुए दिखाया जाता तो कोई विवाद नहीं होता लेकिन जब शायद किसी भारतीय सिनेमा में पहली बार किसी औरत को ऐसा करते हुए दिखाया गया है तो सब लोगों को इससे प्रॉब्लम हो गई।' फिल्म की सफलता के बारे में सुमित ने बताया कि फिल्म की टीम ने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट को लेकर काफी नर्वस भी थे। 

फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों के बारे में सुमित ने कहा, 'अब फिल्मों को बनाने का तरीका बदल गया है। पहले फिल्मों का पेमेंट भी 6-6 महीने तक नहीं मिलता था। अब इंडस्ट्री के लोग काफी प्रफेशनल हो गए हैं। लाइटमैन, असिस्टेंट या स्टार सभी को काफी सम्मान दिया जाता है।' बता दें कि सुमित व्यास आजकल अपनी फेमस वेबसीरीज 'ट्रिपलिंग' का दूसरा सीजन लिख रहे हैं। 
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LCQaAv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages