फिल्म '
गौरतलब है कि फिल्म के एक सीन में स्वरा भास्कर को मास्टरबेट करते हुए दिखाया गया है। इस सीन की लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की और स्वरा भास्कर को ट्रोल करने लगे। इस सीन के बारे में मीडिया से बात करते हुए सुमित ने कहा, 'फिल्म में स्वरा के कैरक्टर और कहानी के हिसाब से यह सीन दिखाया जाना बेहद जरूरी था। फिल्म में दिखाया गया है कि स्वरा अपनी शादी से खुश नहीं हैं और उनके अपने पति के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं।'
सीन का बचाव करते हुए सुमित ने कहा, 'अगर फिल्म में किसी आदमी को मास्टरबेट करते हुए दिखाया जाता तो कोई विवाद नहीं होता लेकिन जब शायद किसी भारतीय सिनेमा में पहली बार किसी औरत को ऐसा करते हुए दिखाया गया है तो सब लोगों को इससे प्रॉब्लम हो गई।' फिल्म की सफलता के बारे में सुमित ने बताया कि फिल्म की टीम ने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट को लेकर काफी नर्वस भी थे।
फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों के बारे में सुमित ने कहा, 'अब फिल्मों को बनाने का तरीका बदल गया है। पहले फिल्मों का पेमेंट भी 6-6 महीने तक नहीं मिलता था। अब इंडस्ट्री के लोग काफी प्रफेशनल हो गए हैं। लाइटमैन, असिस्टेंट या स्टार सभी को काफी सम्मान दिया जाता है।' बता दें कि सुमित व्यास आजकल अपनी फेमस वेबसीरीज 'ट्रिपलिंग' का दूसरा सीजन लिख रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LCQaAv

No comments:
Post a Comment