स्टेज पर परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार अपने ऐक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं। टीम के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि इस शो के लिए रिहर्सल्स पूरी तेजी से की जा रही हैं। इस शो में एक स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी जिसमें कटरीना हवा में एक ऐक्ट करेंगी और जैकलिन अपनी पोल डान्सिंग से दर्शकों को लुभाएंगी। इसके अलावा सलमान भी कटरीना और जैकलिन के साथ कुछ अपने सुपरहिट गानों जैसे 'टाइगर जिंदा है' का 'स्वैग से स्वागत' और 'रेस 3' के 'हीरिये' पर भी परफॉर्म करेंगे।
खबरों में खुलासा हुआ है कि कटरीना इकलौती ऐसी फीमेल स्टार हैं जिन्हें इस टूर के लिए एक भारी-भरकम रकम मेहनताने के रूप में दी जा रही है। इस शो के लिए सोनाक्षी और जैकलिन को कैटरीना के मुकाबले काफी कम रकम दी जा रही है। सूत्र के मुताबिक कटरीना को शो के लिए 12 करोड़ रुपये की फी दी जा रही है। वहीं, जैकलिन और सोनाक्षी को 6 से 8 करोड़ के आसपास पे किया जा रहा है। यह भी पता चला है कि जैकलिन की फी सोनाक्षी से कुछ ज्यादा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Jv7qGY

No comments:
Post a Comment